Type Here to Get Search Results !

ग्राम पंचायत आपरेटर भर्ती में CSC VLE को प्राथमिकता दो

   ग्राम पंचायत आपरेटर  भर्ती में CSC VLE  को प्राथमिकता दो 

कासगंज/उत्तर प्रदेश:- पंचायत ऑपरेटर भर्ती में जनसुविधा केंद्र ग्राम स्तरीय उधमियो(सीएससी वीएलई)को प्राथमिकता दिये जाने की मांग वीएलई यूनियन के द्वारा की गई है इस सबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा l
         वीएलई यूनियन एडमिन ओम देव शाक्य ने कहा कि पंचायत ऑपरेटर भर्ती में जो सीएससी वीएलई पूर्व से ही सरकार की तमाम योजनाओं में योगदान दे रहे हैं जैसे कोविड टीकाकरण, आयुष्मान भारत, पीएमजी दिशा ,आर्थिक जनगणना, किसान सम्मान निधि ,प्रमाण पत्र, बैंकिंग सर्विस ,आदि को गांव गांव तक पंहुचा रहे है l उनके साथ न्याय कर उनको इस पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में प्राथमिकता दी जाय उन्हें पूर्व से ही डाटा एंट्री कंप्यूटर इत्यादि सभी का ज्ञान है व अनुभव भी है l उन्होंने कहा कि पूर्व से पंचायतवार कार्यरत सक्रिय सीएससी वीएलई को नियुक्त मिलने से उनके साथ न्याय होगा l



सभी ग्राम स्तरीय सीएससी एकत्रित होकर कलक्ट्रेट पंहुचे और एसडीएम को माँग के संबंध में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालो में
सतीश कुमार,रवि कुमार, आकाश,गौरी संकर,ललित कुमार, प्रेम किशोर, अवधेश कुमार, विनय कुमार, सत्यवीर सिंह, राजकमल, रूबी कुमार, संजीव कुमार, सहित अन्य सीएससी वीएलई शामिल रहेI
रिपोर्ट सतीश कुमार लोधी csc केंद्र





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.